राजस्व प्रमुख सचिव श्री विवेक पोरवाल जी से भेंट
*धन्यवाद! प्रदेश महासचिव महोदय जिन्होंने आज आष्टा के सराफा व्यापारियों की विगत 2 वर्ष से हो रही परेशानी से मुक्ति दिलाई* आष्टा में 2 वर्ष से तहसीलदार द्वारा साहूकारी लायसेंस प्रदान किया जाता है जो कि गम्भीर प्रशासनिक त्रुटि थी, जिसे विभाग के मुख्यसचिव विवेक कुमार पोरवाल को अवगत कराया, मुख्यसचिव द्वारा विभाग के उपायुक्त के माध्यम से आष्टा तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि वह नगर पालिका परिषद के अधिकारी को आदेश दे कि साहूकारी लायसेंस नगर पालिका परिषद द्वारा ही जारी किए जाएंगे। पुनः श्री संतोष जी सराफ भाई साब आप का श्री सराफा व्यापारी संघ आष्टा धन्यवाद देता है।