मैने ऊपर से rtgs से फाइन खरीदा, अब stok में मान लो 100 ग्राम फाइन है,, अब मेरे कारीगर जो छोटे कारीगर है जिनके पास gst पंजीयन नहीं है,, कारीगर को 60 ग्राम सोना दिया,, उसने 60 ग्राम की ज्वैलरी बना दी, हमने huid करा ली,,तो ग्राहक को पक्का बिल तो बनाकर दे देंगे,, हमारे स्टॉक में कारीगर का कच्चा हिसाब की स्लीप से 1 नंबर हिसाब किताब रख सकते है या कारीगर का gst होना अनिवार्य है कृपया बताए ?
ज्वेलरी जॉब वर्क – कानूनी विवरण1) कारीगर को GST होना अनिवार्य नहीं है - यदि कारीगर केवल जॉब वर्क (मजदूरी) करता है
- उसका टर्नओवर 20 लाख रुपये से कम है - वह खुद ज्वेलरी की बिक्री नहीं करता
- => तो GST रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं
2) कारीगर को सोना देना "Job Work" माना जाता है
- Ownership आपकी रहती है
- कारीगर सिर्फ सेवा (labour) देता है
- अगर कारीगर unregistered है → कोई GST लागू नहीं
- यह पूरी तरह वैध और कानूनी है
3) स्टॉक में 100 ग्राम फाइन का हिसाब
- आप अपने स्टॉक रजिस्टर में यह लिखते हैं:
• Opening stock
• 60 gm कारीगर को issue
• Finished jewellery received
• Wastage दिखाना
• Closing stock निकालना
4) कारीगर की कच्चा हिसाब वाली पर्ची रखना Valid है
- कारीगर slip + दुकान का स्टॉक रजिस्टर
= यह दोनों मिलकर पूरी तरह कानूनी लेखा-जोखा होते हैं
- इसमें GST पंजीकरण की कोई अनिवार्यता नहीं
5) HUID/नंबर में कारीगर के GST की आवश्यकता नहीं
- Hallmarking में कारीगर की registration आवश्यकता नहीं
- सामग्री की जिम्मेदारी व्यापारी की होती है
6) ग्राहक को पक्का बिल देना
- सोने का rate
- नेट वजन
- मेकिंग चार्ज
- 3% GST
- HUID नंबर
=> बिलिंग में कारीगर का GST बिल्कुल आवश्यक नहीं
निष्कर्ष:
Unregistered कारीगर को सोना देना, उससे ज्वेलरी बनवाना,
उसकी पर्ची से हिसाब रखना — यह 100% वैध है।
आप आराम से slip + stock register रखकर काम कर सकते हैं।
यहां आपको एक बार ध्यान रखना है आप कारीगर को जो भी माल देते हैं उसे एक आवक जावक फॉर्मेट के आधार पर ही प्रेषित करेंगे मतलब जो माल आप बनने दे रहे हैं वह वाउचर के माध्यम से ही देना होगा और वाउचर के माध्यम से ही वापस लेना होगा उसका फॉर्मेट देखने के लिए आपको वेबसाइट की गैलरी में जाकर के फॉर्मेट चेक कर सकते हैं
नीचे आपको स्टॉक का फॉर्मेट दिया गया है
स्टॉक रजिस्टर
OPENING STOCK (Date: __/__/____)
Gold Fine : ______ gm
22k Gold : ______ gm
18k Gold : ______ gm
| दिनांक |
विवरण |
इनवर्ड (gm) |
आउटवर्ड (gm) |
नेट स्टॉक (gm) | टिप्पणी |
--------------------------------------------------
|1 कारीगर को जारी ------------------gm
|2 कारीगर से प्राप्त -------------------gm
|3 बिक्री------------------ gm
|4 खरीद (RTGS आदि)-------------gm
------------------------------------------------------CLOSING STOCK (Daily): __________ gm
-------------------------------------------------------नोट: यह स्टॉक बुक किसी भी ऑडिट, बिस हॉलमार्किंग, जीएसटी, पुलिस वेरिफिकेशन में पूर्णतः मान्य होती है।